तालिबान कमांडर और हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूह के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने बातचीत के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की है सरकार बनाने के लिए। करजई के साथ पुरानी सरकार के मुख्य शांति दूत अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी थे। ये बैठक अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के घर में हुई थी। कुछ दिनों पहले, दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य मावलवी खैरुल्ला खैरख्वा, जो वर्तमान में कंधार शहर में हैं, ने पुष्टि की है कि तालिबान के उप नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और आठ अन्य तालिबान सदस्य कतर से मंगलवार को कंधार पहुंचे। सूत्रों के हिसाब से करज़ई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने कहा की आमिर खान मोटकी, तालिबान के सीनियर लीडरशिप, अफ़ग़ान के राजनीतिज्ञ के साथ मिलकर समावेशी सरकार बनाने की शपथ ली थी।