Getting your Trinity Audio player ready...
|
डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने धरना-प्रदर्शन किया ।
गेट न खोलने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए ।
ज्ञापन न लेने आने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर रस्सी में ज्ञापन और चूड़ी लटकाकर चले आए
विवेक कुमार जैन
आगरा 3 सितंबर । एनएसयूआई ने शुक्रवार को छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के गेट के बाहर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं को देखकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने गेट बंद कर दिया। इसका छात्रों ने विरोध किया। उनका कहना था कि वो रजिस्ट्रार को ज्ञापन देने जा रहे हैं । गेट न खोलने पर कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए, काफी देर हंगामा किया । इसके बाद वो गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर अंदर प्रवेश कर गए। रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए । काफी देर बाद जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर रस्सी में ज्ञापन और चूड़ी लटका दीं । एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना था कि विश्विद्यालय के जो अधिकारी छात्रों की समस्या भी नहीं सुन सकते है, उनके लिए चूड़ी भेंट की हैं । प्रदर्शन के दौरान अंकुश गौतम, ललित त्यागी, कुलदीप दीक्षित, नितिन प्रताप, मान्या शर्मा, आकाश चंद्रा, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था हो । आवासीय संस्थानों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट सेल गठित हो । विश्वविद्यालय में कार्यरत एजेंसी की समय सीमा पूरी हो चुकी है, ऐसे में एजेंसी को हटाया जाए। आवासीय संस्थानों में छात्र सुविधाएं बेहतर की जाएं । रूके हुए परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित किए जाएं । इन्हीं मांगों को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया ।