Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली 15 अगस्त , शैलेश श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के बीच उन्होंने पांच प्रण के बारे में बताया. इस संकल्प के साथ पीएम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने पर एक रोडमैप जनता के सामने रखा
आज़ादी के इस अमृत काल में राजनेताओं ने जहाँ खूब शिरकत कि वही देश का आम नागरिक भी इस आज़ादी के पर्व पर खुद को जोड़े रखा , इसी कड़ी में शहर कि सुखियों ने कुछ परिवारों से जांनने कि कोशिश की , हुए समझा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने देश के लिए सब कुछ करने को तैयार है , और यही सोंच भारत को विश्व में सुपर पावर बनने से कोई रोक नहीं सकती ।
देहरादून हरिद्वार रोड की रहने वाली सपना बटोला ने तो अपने घर को आज दिवाली की तरह से सजाया और अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ साथ तिरंगा फैराया और राष्ट्रगान का पाठ किया , सपना एक ग्रहणी है किन्तु उनके मन में देश प्रेम कूट कूट कर भरा है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर उन्होंने भी अपने घर पर 13 अगस्त से तिरंगा लगाया था और यह प्रण लिया कि वह प्रत्येक वर्ष इसी तरह से आज़ादी के इस पर्व को हर वर्ष मानती रहेंगी ।
लखनऊ निवासी शिवसांत अपनी छोटी बेटी शिवंशी के साथ अपने घर की बालकनी में तिरंगा फैराया , शिवशंत बताते हैं शिवंशी आज सुबह से ही बहुत खुश थी, कि वह भी अपने घर पर तिरंगा लहरायेगी , शिवंशी ने एक तिरंगे के रंगों के वस्त्र पहने थे और वह सभी को बार बार भारत माता की जय बोलने के लिए प्रेरित कर रही थी ।
लखनऊ कि रहने वाली विद्यार्थी देवांशी सिंह और अद्वैतनाथ सिंह स्कूल जाने से पहले तिरंगा यात्रा कि तयारी करते हुए ।
प्रयागराज ( इलाहाबाद) निवासी जया श्रीवास्तव अपने बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस को पुरे उत्त्साह के साथ मानती हुई दिखाई पड़ी , उन्होंने अपने आस पास रहे वालों के साथ तिरंगा लेकर फोटो खिचवाई और लोगो को अपने घर पर तिरंगा लगाने का आग्रह किया साथ ही तिरंगा भेंट किया , जिसको लोगों ने सम्मान के साथ स्वीकार भी किया । #harghartiranga
नॉएडा एक्सटेंशन निवासी अनीता बिष्ट भंडारी ने अपना आज़ादी का पर्व अपने स्कूल BLS अकेडमी में अपने सह शिक्षकाओं रोमा और प्रभजोत के साथ मनाया, और एक प्रण लिया कि आने वाले दिनों में यह शिक्षिकाएं अपने विद्यार्थिओं को अपने देश कि संस्कृति और देश प्रेम के प्रति जागरूक करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी एक अच्छा नागरिक बने हुए देश और समाज कि लिए एक असेट बने।
प्रेसिडियम ग़ाज़ियाबाद में बढ़ाने वाली शिक्षिका कनिका , नेहा और अनुराधा को आज़ादी के अमृत काल में एक अवसर प्राप्त हुआ है , जिसमे उन्होंने यह महसूस करने कि कोशिश की हमारे देश को कितना लम्बा संघर्ष करना पड़ा इस आज़ादी को प्राप्त करने के लिए , उन्होंने यह प्रण किया कि वह अपने विद्यार्थियों को पारम्परिक शिक्षा के साथ साथ देश प्रेम कि भी शिक्षा देंगी जिससे आने वाली पीढ़ियां आज़ादी के इस संघर्ष को कभी न भुला सके और अपने देश को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने में पूरी मदद कर सकें।
ऐसे ही क्लेओ काउंटी नॉएडा में रहे वाले परिवारों ने अपने आज़ादी का महोत्सव भीड़भाड़ से दूर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में धूमधाम से मनाया , निधि सक्सेना और उनके पति विवेक सक्सेना ने बताया की इस आज़ादी के पर्व में उन्होंने अपने बच्चों को प्रकृति प्रेम की शिक्षा हेतु जिम कॉर्बेट जाना उचित समझा और अपने बच्चों को बताया की आज़ादी का मतलब सिर्फ खुद की जीने की आज़ादी नहीं बल्कि हमारे साथ इस धरती पर रहने वाले पशु पक्षी और वनस्पति को सुरक्षित रखना भी हमारा परम कर्त्तव्य है ।
निधि सक्ससेना के साथ उनके मित्र और साथी परिवारों में एम्स गोल्फ एवेन्यू के मुकेश , मंजू शर्मा , सुपरटेक कैप्टाउन में रहने वाले रंजीत , सुमन बरनवाल , हवेलिया वालनोवा पार्क निवासी आशुतोष , पारुल सक्सेना ने भी आज़ादी के इस पावन पर्व पर शपथ ली कि वह प्रकृति को बचाने के लिए और वनजीवों कि रक्षा के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित करेंगे ।
आगरा सोमवार 15 अगस्त 2022 को रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवम एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव इंडस्ट्रीज मथुरा साइट बी के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत ध्वजारोहण एवम तिरंगा यात्रा का आयोजन प्रज्ञा पॉब्लिकेशन एच 25 UPSIDA साइट बी मथुरा पर किया गया।जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।सभी ने तिरंगे के प्रति सम्मान एवम राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर राष्ट्र निर्माण में जुट जाने का संकल्प लिया। आगरा निवासी विवेक जैन ने बताया आज ऐस प्रतीत हो रहा था जैसे कोई दिवाली या होली जैसा त्यौहार है , हर व्यक्ति खुशी से झूम रहा था ।
नीति खंड २ इंदिरापुरम गाज़ियाबाद निवासी आशुतोष दुग्गल ने बताया इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भव्य समारोह की तैयारी काफी समय पहले शुरू हो गई थी। सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की और नागरिकों से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपनी सोशल मीडिया डिस्प्ले तस्वीर को तिरंगे में बदलने और देशभक्ति की भावना में डूबने का आग्रह किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारे क्षेत्र इंदिरापुरम में नीति खंड २ में बहुत उल्हास के साथ मनाया गया ।
अहिसाखंड दो निवासी एवं पार्षद मनीष चौधरी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर लोगो के साथ ध्वजा रोहन किया तथा लोगों कि आम समस्यों के बारे में जानने कि कोशिश कि और कहा कि वह लोगो के साथ हर तरह से जुड़े रहेंगे , यही संकल्प उन्होंने इस आज़ादी के अमृत काल में लिया ।
देहरादून निवासी पुष्कर सिंह नेगी ने लोगो को आज़ादी के इस अमृत काल कि बधाई दी और देश तरक्की करे ऐसी कामना की।