Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली 31 जुलाई ।
आज एमसीडी के सदन में बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया । पार्षदों का कहना है कि दिल्ली के केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम ने यमुना नदी को बद से बद्दतर कर दिया है ।
पार्षदों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगते हुए केजीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी पार्षदों ने “केजरीवाल शर्म करो” “झूठा कहीं का ” जैसी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया ।
हंगामे के चलते मेयर शैली अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही तो स्थगित कर दी लेकिन हगामा जारी रहा , शैली अग्रवाल ने कहा भाजपा पार्षदों को यह विश्वास करना चाहिए की वह अब एमसीडी को संचालित नहीं कर रहे है , और जनादेश जनता ने आप पार्टी को दिया है ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद के बाद ही मनोनीत पार्षदों पर फैसला लिया जायेगा , बीजेपी को इस पर राजनीती नहीं करनी चाहिए ।
जिस दिन से आप पार्टी को एमसीडी की सत्ता हाँथ में मिली है दिल्ली की जनता का बुरा हाल हो गया है , जगह जगह कूड़े करकट के ढेर लगे हुए हैं , यमुना में बाढ़ आने के बाद हालात बद से बद्द्तर हो गए हैं , दूसरी तरफ डेंगू अपने पैर पसार रहा है , वही एमसीडी और दिल्ली सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सो रही है ।
केजरीवाल दिल्ली की जनता की फ़िक्र न करते हुए अपनी राजनीती चमकाने में लगे हुए हैं , दिल्ली को छोड़कर मणिपुर में हो रही घटनाओं पर जितना ध्यान केजरीवाल और उनके मंत्री दे रहे हैं , उसका यदि दस प्रतिशत भी दिल्ली पर लगा दें तो शायद दिल्ली और दिल्ली की जनता का कल्याण हो जाये ।
केजरीवाल जिस तरह से मीडिया को विज्ञापन देकर अपनी राजनितिक स्थिति को सँभालने में लगे हुए हैं , लेकिन धरातल पर आप सरकार के खिलाफ बेहद गुस्सा और रोष है , आने वाले दिनों में केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ जनता का गुस्सा दिखाई पड़ सकता है ।