Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजू गुसाईं देहरादून
कोरोना की रफ्तार कम ज़रूर हुई है पर ये अभी खत्म नही हुआ है ।बाज़ारों व सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती भीड़ देख यही प्रतीत हो रहा है लोगो के जहन से कोरोना काफूर हो गया है ।परंतु यह अदृश्य युद्ध जारी और कोरोना से इस युद्ध के लिए SDRF हर घड़ी तैयार भी है और पूर्णतः जागृत भी। कोविड संक्रमण की द्वितीय लहर के दौरान SDRF ने अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य किये है, चाहे कोविड संक्रमितों को घर-घर मेडिसिन पहुचाना हो, कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगो का आवश्यक सूचनाएं देना हो या फिर कोविड संक्रमित ऐसे शवो का दाह संस्कार करना जिनके परिजन मोके पर उपस्थित नही थे या फिर जो दाह संस्कार करने में असमर्थ थे।
इसी क्रम में आज दिनाँक 30 अगस्त को पुलिस चौकी श्रीकोट से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकोट बेस सरकारी अस्पताल में एक कोविड संक्रमित शव है जिसके परिजनों द्वारा दाह संस्कार किये जाने में असमर्थता व्यक्त की गई है।
उक्त सूचना पर सेनानायक श्री नवनीत सिंह के निर्देशानुसार SDRF टीम मय PPE किट के उक्त शव के दाह संस्कार हेतु तुरन्त पहुँची।
Hc दीपक मेहता के नेत्रत्व में SDRF टीम द्वारा परिजनों की उपस्थिति में विमल चंद डोभाल, उम्र 62 वर्ष, ग्राम गिडी पौड़ी गढ़वाल के शव का सामाजिक विधि-विधानों के अनुसार दाहसंस्कार किया गया।