Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,31 अगस्त । आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं, वहीं प्रशासन सतर्क है।
आगरा में इस समय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने मंगलवार को पिछले 24 घण्टे के आंकड़े जारी किये। आंकड़ों के अनुसार आगरा में पांच नये कोरोना मरीज चिन्हित किये गये हैं। आगरा में अब तक 25748 कोविड-19 मरीजों में से 25282 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घण्टों में 4498 सैम्पल लिये गये हैं। इनमें से पांच मरीज चिन्हित किये गये हैं। इसके अलावा पिछले 24 घण्टे में एक मरीज स्वस्थ हुआ है। इसके बाद अब कुल आठ सक्रिय मरीज हो गये हैं। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 98.19 फीसद है। जिलाधिकारी आगरा प्रभुनारायण सिंह ने जनमानस से अपील की है कि वह कोविड-19 की गाइड लाइनों का पालन करें। लोग मॉस्क पहनकर घरों से निकलें और दो गज की दूरी बनाये रखें तथा भीड़भाड़ से बचें।