Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 2 सितम्बर।आगरा की एसिड अटैक सर्वाइवर को इलाज के लिए प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 10 लाख रुपये दिए है।
25,वर्षीय बाला का दिल्ली में किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा है।
छांव फाउंडेशन और आगरा शिरोज़ हैंगआउट कैफे से जुड़ी है एसिड अटैक पीड़ित बाला।
बाला ने दीपिका के साथ छपाक मूवी मैं भी काम किया था ।