Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,4 सितंबर (विवेक कुमार जैन)।
आगरा के अछनेरा में शनिवार को बदमाशों ने ट्रेन के महिला कोच में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कासगंज पैसेंजर में सवार पांच लुटेरों ने नर्स के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर बदमाशों ने नर्स को जमकर पीटा। पटरी पर पड़ी गिट्टी से प्रहार कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। नर्स ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया।
लोगों को देख चार लुटेरे भाग खड़े हुए, वहीं एक को नर्स की मदद से लोगों ने दबोच लिया और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना शनिवार सुबह प्रात: 8.25 बजे की है। कासगंज पैसेंजर मथुरा होते हुए अछनेरा आ रही थी। इसके महिला कोच में अछनेरा सीएचसी में तैनात अनीता गोस्वामी सफर कर रही थी। भैंसा गांव स्टेशन से पांच लुटेरे महिला कोच में चढ़ गये। पहले तो उन्होंने पूरे कोच में चक्कर लगाया। इसके बाद इस कोच में बैठी नर्स अनीता गोस्वामी के साथ लूटपाट शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसी बीच लुटेरों ने महिला की चेन तोड़ ली और बैग छीन लिया। महिला के कपड़े फट गये। उसने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया। खेड़ा साधन हाल्ट स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो लुटेरे भागने लगे। नर्स ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। इस पर वह उसे खींचते हुए कोच के दरवाजे तक ले आया। नर्स ने तब भी लुटेरे को नहीं छोड़ा। इस पर अन्य लुटेरों ने पटरी पर पड़े पत्थर को उठाकर नर्स पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास खड़े लोग महिला कोच की ओर दौड़ पड़े। चार लुटेरे भागने में सफल रहे एक लुटेरे को नर्स की मदद से लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गयी। पकड़े गये लुटेरे ने पूछताछ में अपना नाम जीतू बताया है। वह सिलाई का काम करता है। जीआरपी आगरा कैण्ट के सीओ हरीशचंद्र ने बताया कि एक लुटेरा जीआरपी की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। महिला यात्री के साथ लूटपाट और मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि महिला कोच में सिर्फ अनीता गोस्वामी ही थी। सीओ ने कहा कि महिला ने बहुत बहादुरी का परिचय दिया है।