Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारत पुरेदरबार लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालात में उनके बाघंबरी मठ में फांसी से लटका पाया गया था। अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, “हमने मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रयागराज में बाघंबरी मठ का भी दौरा किया और अंतिम श्रद्धांजलि दी। यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में था कहा कि ”अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”