Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। आगरा का एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग करने वाला मिस्त्री करोड़पति बन गया। उसके खाते में गिने-चुने पैसे रहते थे, उसके खाते में 2० दिनों में एक करोड़ 2० लाख रुपये का लेनदेन हो गया। मिस्त्री को जब इसकी जानकारी हुई तो उसकी नींद गायब हो गयी। जानकारी के बाद बैंक स्टाफ ने जांच की तो पता चला कि यूपीआई के जरिये इस खाते में धनराशि आती थी, जब खाते को ब्लॉक किया गया तब तक रकम खाते से उडऩछू हो गयी।
मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी रामबक्श का है। गढ़ी रामबक्श निवासी कपिल उम्र 2० वर्ष का भारतीय स्टेट बैंक खांडा शाखा में बचत खाता है। कपिल बुधवार को अपने खाते से पांच हजार रुपये निकालने के लिए बैंक गया था। बैंककर्मियों ने देखा कि कपिल के खाते में पिछले 2० दिनों में एक करोड़ 2०लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। जब बैंक मैनेजर ने कपिल से पूछा कि तो उसने अनभिज्ञता जताई। शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक,आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया है।
मिस्त्री कपिल ने बताया कि बैंककर्मी कहते हैं कि 16 सितंबर को उसके खाते से साठ लाख रुपये निकाले गये हैं। अभी खाते में 6० लाख रुपये और जमा हैं। कपिल इस बात से हैरान और परेशान हो गया। उधर, चूंकि ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखा है, इसलिये उसमें भी करोड़ों का लेनदेन नहीं होता है। बैंक स्टाफ पूरे मामले की पड़ताल में जुटा है। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा बताते हैं कि कपिल के खाते में यूपीआई के जरिये एक साथ बड़ी रकम आती थी पर निकासी कम की होती थी। पर जब खाते को ब्लॉक करना चाहा, तो उससे पहले ही शेष साठ लाख रुपये निकले जा चुके थे। अब खते में मात्र 5०० रुपये रह गये हैं। हो सकता है कि साइबर शातिरों की साजिश हो।