Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 26 सितंबर ।आगरा में डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ गया है आगरा में डेंगू टू स्ट्रेन के 1-2,नहीं 13,मरीज मिले हैं।
24 सितंबर को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से 25 मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे।
अब आज जब जांच रिपोर्ट सामने आई है तो जिले में हड़कंप मच गया है 13,मरीजों की जांच रिपोर्ट में डेंगू टू के स्ट्रेन के होने की पुष्टि हुई है।
चिकित्सक बताते हैं कि डेंगू के 4 स्ट्रेंज सामने आए हैं डेन 1, डेन 2, डेन 3,और डेन 4, इन सब में डेन 2 स्ट्रेन सबसे खतरनाक है डेन 2 स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की मौत की संख्या भी सबसे ज्यादा है।
डेंगू का डेन टू स्ट्रेन सबसे खतरनाक माना जा रहा है चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू का टू स्ट्रेन सबसे खतरनाक है इसके पीड़ित मरीजों की तबीयत तेजी से बिगड़ती है और खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है डेंगू टू का स्ट्रेन सामने आने के बाद आगरा स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बाइट :- डॉ विकास एसएन मेडिकल कालेज आगरा।