Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली ,
बिजवासन गांव के साल्हापुर खेड़ा में बच्चों को कॉपी पेंसिल तथा फल वितरण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया साथ में किसान मोर्चा अध्यक्ष महरौली जिला जय देव सोलंकी जी पूर्व निगम पार्षद शशि राणा जी महामंत्री अरुण शर्मा जी, जहाँ एक तरफ तहाकथित किसान नेता देश में अराजकता फ़ैलाने का कार्य कर रहे हैं वही दूसरी तरफ किसान देश के विकास और लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो अन्नदाता है वह कभी देश के साथ गलत आचरण नहीं कर सकता , देश का किसान सदैव देश का साथ था और रहेगा,