|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,6 अक्टूबर (विवेक कुमार जैन )।
समाजवादी पार्टी के 31 नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिये गये हैं। यह मुकदमा डीवीएनएल पर पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर दर्ज कराये गये हैं। सपाइयों पर कोविड-19 के नियम तोडऩे समेत अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इस संबंध में थाना सिकंदरा इंसपेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि डीवीएनएल कार्यालय के पास पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने गत मंगलवार को सपाइयों द्वारा किये गये हल्लाबोल कार्यक्रम आदि के खिलाफ 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में जिन प्रमुख लोगों को नामजद किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सपा के महानगर अध्यक्ष चौ.वाजिद निसार और जिलाध्यक्ष मधूसूदन शर्मा समेत 31 सपाइयों को नामजद किया गया है। मुकदमें में सौ अज्ञात प्रदर्शनकारी बताये गये हैं। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, कोविड के नियमों को तोडऩे समेत गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इस संबंध में सपा नेताओं का कहना है कि पुलिस की ज्यादतियोंसे उनका संघर्ष कम नहीं होगा। इस संबंध में थाना सिकंदरा इंसपेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि डीवीएनएल कार्यालय के पास पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने गत मंगलवार को सपाइयों द्वारा किये गये हल्लाबोल कार्यक्रम आदि के खिलाफ 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।




