Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन )। आगरा में वाइल्डलाइफ एसओएस ने गुरुवार को एक चार फुट लंबी मॉनिटर लिजर्ड (गोह) का रेस्क्यू किया है। यह जानकारी वाइल्डलाइफ एसओएस के यूनिट सदस्य श्रेयस पचौरी ने दी।
यूनिट सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि आगरा में बैनारा उद्योग लिमिटेड की अरतौनी स्थित इंजन बेयरिंग और पिस्टन बनाने की फैक्ट्री है। रोज की तरह कर्मचारी गुरुवार सुबह फैक्ट्री पहुंचे तो उन्हें परिसर के अंदर एक मॉनिटर लिजर्ड़ दिखाई दी। करीब चार फुट लंबी मॉनिटर लिजर्ड को बगीचे में घूमते देखा गया। जैसे ही गोह पर सुरक्षाकर्मियों की नजऱ पड़ी। उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचना दी। इसके बाद दो सदस्यीय टीम को स्थान पर भेजा गया। इसके बाद कुछ ही देर में टीम पहुंच गई। टीम को सबसे पहले मॉनिटर लिजर्ड की तलाश करनी थी। गोह को सुरक्षित रूप से टीम ने रेस्क्यू किया। जिसको कुछ घंटे बाद उसे वापस उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।