Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। टी-2० विश्वकप में पाकिस्तान की जीत पर जश्र मनाने वाले कश्मीरी छात्रों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। तीन छात्रों को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टैक्रिकल कैंपस में कश्मीर के तीन छात्रों ने पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की थी। व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की। मंगलवार को मामला सोशल मीडिया में आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। भाजयुमो के पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गये, जहां उन्होंने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर भी दे दी। बुधवार को सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कॉलेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निलम्बित कर दिया है।
निलम्बित किये गये सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अरशद युसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और चतुर्थ वर्ष के छात्र शौकत अहमद गनी ने कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी की थी। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगा दिया। इसमें मैच के कुछ वीडियो भी थे। कॉलेज के किसी छात्र ने व्हाट्सएप पर आपत्ति जाहिर की। इस पर आरोपी छात्रों ने देश विरोधी भाषा में जवाब दिया। गौरव राजावत ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से दी तहरीर में लिखा है कि छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाये हं। इस तरह की पोस्ट भी व्हाट्सएप स्टेट्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। यह देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे माहौल खराब होने की संभावना है। देश विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्र प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति-पीएमएसएस योजना के तहत पढऩे आए हैं। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्रिकल कैंपस में पीएमएसएस योजना के तहत 11 छात्र कश्मीर से आये हैं।