|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,24 जनवरी । आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार रात को एक दबंग ने युवती को उसके घर से उठा लिया। गाड़ी में डालकर आरोपी और उसका साथी युवती को ले गये। युवती के परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने युवती की तलाश की। देर रात्रि में युवती का फोन आने पर परिजनों को जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को आरोपी के घर से बरामद कराया। साथ ही आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी है।
मिली जानकारी अनुसार घटना रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के लगभग की है। युवती अपने घर में अकेली थी। परिवार के लोग विवाह समारोह में गये थे। युवती के भाई ने बताया कि ट्रांस यमुना कालोनी निवासी दबंग अपने एक साथी के साथ फोरच्यूनर गाड़ी से युवती के घर पहुंचा। उसने घर से युवती को खींचकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और उसको ले गया।
रात्रि दो बजे जब परिजन घर पहुंचे तो युवती घर में नहीं मिली। उन्होंने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रात तीन बजे भाई के मोबाइल पर युवती की काल आयी उसने बताया कि ट्रांस यमुना कालोनी में एक घर में उसे बंधक बनाकर रखा गया है। युवती के बताये पते पर भाई पहुंचा और यूपी 112 को सूचना दी। इसके बाद यूपी 112 की पीआरवी वहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने युवती को आरोपित के घर से बरामद किया। दबंग और उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया। आरोपी की गाड़ी से संदिग्ध चीजें बरामद हुईं। युवती ने आरोपी पर मारपीट और जाति सूचक शब्द बोलकर गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। तड़के युवती के भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी। इस संबंध में थाना एत्माद्दौला इंसपेक्टर सत्यदेव शर्मा का कहना है कि युवती के भाई ने जिस युवक पर आरोप लगाया है वह पहले से परिचित है। युवती के भाई ने आरोपी की दुकान का किराया नहीं दिया है। उसका विवाद सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





