Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 29 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगरा में आज दूसरे दिन भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान सीएम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और फतेहपुर सीकरी में स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को जनसम्पर्क की शुरुआत आगरा की खेरागढ़ विधानसभा सीट से की। कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगरा खरेगढ़ से रामनाथ सिकरवार, ग्रामीण सीट से उपेंद्र सिंह, फतेहपुर सीकरी सीट से हेमंत चाहर को प्रत्याशी घोषित किया है। सीएम बघेल ने सबसे पहले खेरागढ़ क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने काँग्रेस के उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार के लिए डोर टू डोर कैम्पिंन कर वोट मांगे। सीएम उसके बाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, यहां पर उन्होंने उम्मीदवार उपेंद्र सिंह के लिए प्रचार किया। आखिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फतेहपुर सीकरी पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी करने के बाद काँग्रेस के उम्मीदवार हेमंत चाहर के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे।
क्या भूपेश बघेल कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में जीवन दान दे पाएंगे ये आने वाले चुनाव में पता चलेगा