Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन आगरा,2 फरवरी। थाना सिकंदरा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। कीठम के पास लूट करने जा रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर इन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया था।
चुनावों को देखते हुए थाना सिकंदरा इंसपेक्टर बलवान सिंह, चौकी प्रभारी रुनकता जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार और आरक्षी पवन कुमार के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कीठम के पास दो बदमाश कार लेकर खड़े हैं और किसी व्यापारी को लूटने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम कीठम पहुंच गयी। पुलिस को देख बदमाश कार मेें बैठकर भागने लगे जिनको पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये बदमाशों में जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामगोपाल निवासी नगला चौधरी थाना सादाबाद जिला हाथरस और विवेक शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी नर्सीपुरम थाना रिफायनरी मथुरा हैं। थाना सिकंदरा इंसपेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर चोर भी हैं। वह कीठम पर व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे। इनके पास से दो तमंचे, चोरी की होंडा सिटी कार, दो मोबाइल और 25 सौ रुपये मिलते हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ सादाबाद मथुरा में भी दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं।