Getting your Trinity Audio player ready...
|
दिल्ली , एक खबर के मुताबिक यूक्रेन पर रूस हमले की तैयारी कर रहा है , रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर सैनिको का एकत्र होना शुरू हो गया है साथ ही साथ उक्रैन सीमा पर मिसाइल और होवित्जर तोपों की तैनाती भी कर दी गई है , स्थिति को भांपते हुए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है, यूक्रेन में लगभग 20 हजार छात्र मौजूद हैं , एक छात्र के मुताबिक उनको एक नोटिस भारत सरकार से मिला है । छात्रों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनको उक्रैन से निकाला जाये |
इस बीच रूस के राष्ट्रपति से मिलने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स मिलने मास्को पहुंचे हैं , उक्रैन की घेराबंदी के लिए नेवी को भी तैनात किया गया है लगभग 30 पनडुब्बी की तैनाती हो चुकी है , क्या कोई इसका समाधान निकलेगा यह बहुत मुश्किल ही लग रहा है ,