Getting your Trinity Audio player ready...
|
मास्को नयी दिल्ली , सूत्रों के मुताबिक रूस ने आज यूक्रेन के खेरसन शहर पर अपना कब्जा कर लिया है , और रूस के सेनाओं ने आज खारकीव पर अपना हमला तेज कर दिया है , आज युद्ध के सातवें दिन रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर अपना कब्ज़ा लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को बनाना चाहता है , अभी विक्टर बेलारूस में मौजूद हैं |
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को एक तानाशाह कहा , और उन्होंने ने बोला वह पुतिन के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे , बाइडेन ने कहा कि अमेरिका युद्ध में हिस्सा तो नहीं लेगा लेकिन वह यूक्रेन को युद्ध के लिए भरपूर मदद करेगा , इस बात से यह तय हो गया कि इस युद्ध में यूक्रेन के साथ नाटो के सहयोगी काम कर रहे हैं इसलिए रूस को कीव और अन्य शहरों पर कब्ज़ा करने में वक्त लग रहा है |
बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने बिना किसी कारण यूक्रेन पर हमला किया , लेकिन उस हमले कि वजह से समूची दुनियां उनके खिलाफ एकजुट हो गयी है | जब इतिहास में इस युद्ध को स्मरण किया जायेगा तब सब यही बोलेंगे कि रूस कमजोर हुआ था और पूरी दुनिया मजबूत होकर सामने आयी , बाइडेन ने कहा पुतिन ने यूक्रेन का गलत आकलन किया , ये युद्ध यूक्रेन से नहीं बल्कि वहां कि जनता से है |