Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 मार्च।
आगरा में एक दुखद सूचना सामने आई है। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े एक पुलिस कांस्टेबल की अचानक तबियत खराब हुई और वह चक्कर खाकर पटरियों पर गिर पड़े, जिससे ठीक उसी समय गुजर रही मालगाड़ी के पहियों के नीचे आकर उनकी मौत हो गई। मालगाड़ी के 11 डिब्बे उनके ऊपर से निकल गए। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी पर कांस्टेबल रिंगल कुमार सिंह तैनात थे। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले रिंगल कुमार की यहां 8 महीने पहले ही पोस्टिंग हुई थी। बताया जाता है कि शनिवार रात को करीब साढ़े नौ बजे राजा की मंडी स्टेशन से दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रेन आई। उस समय रिंगल कुमार प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तैनात थे। इंटरसिटी के पीछे-पीछे एक मालगाड़ी भी आई। जिस समय मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी तभी प्लेटाफॉर्म पर खड़े रिंगल कुमार की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें जोर से चक्कर आए और वे घूमते हुए चार सेकेंड के अंदर ही उनका संतुलन बिगड़ गया और प्लेटफॉर्म के नीचे ट्रेन के पहियों के बीच गिर पड़े।
यह घटना गेट पर खड़े टीटीई ने देखी तो वो तुरंत भाग कर वहां पहुंचे लेकिन तब तक मालगाड़ी के 11 डिब्बे रिंगल कुमार के ऊपर से गुजर गए। टीटीआई ने शोर मचाया तो आसपास लोग जुट गए। ट्रेन गुजरने के बाद रिंगल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रिंगल कुमार की अगस्त 2021 में जीआरपी में पोस्टिंग हुई थी। हादसे की जानकारी परिवार को दे दी गई है। रविवार को जीआरपी लाइन में उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। परिवारीजन उनके शव को बिजनौर ले गए हैं। इस संबंध में राजा की मंडी जीआरपी इंसपेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि परिजन रविवार को मृतक सिपाही का शव लेकर बिजनौर चले गये हैं।