Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ 15 अप्रैल २०२२। विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन के बाद एक बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है । 14 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं,10जनपदों के पुलिस कप्तान हटाए गए ,10 में से 3 को किया गया प्रतीक्षारत नहीं मिली नई तैनाती,वहीं कुछ जिलों के कप्तानों को फिर मिली नई पोस्टिंग, कुछ कप्तानों पर योगी सरकार ने जताया विश्वास है इसमें हाथरस, अमरोहा, बलरामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संत कबीर नगर कुशीनगर, महाराजगंज, चित्रकूट जैसे महत्वपूर्ण जनपद शामिल हैं ।
एक दर्जन से अधिक IAS अफ़सरों के तबादले कर दिए गए हैं , DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत किए गए महिला विधायिका की गम्भीर शिकायत पर हुई कार्यवाही CM से की थी शिकायत ।
दीपक मीना (IAS 2011) मेरठ के नए डीएम बनाये गए हैं , वहीँ नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नयी DM बनी, जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने हैं , संजीव रंजन (IAS 2013) DM सिद्धार्थनगर का पदभार सौंपा गया है ।
के बालाजी (IAS 2010) प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है , माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नयी DM बनीं ,बलकार सिंह (IAS 2004) एमडी जल निगम बने , अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि बनाये गये हैं , मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल (IAS 2014) को बनाया गया जिलाधिकारी संभल बनाया गया है ।
…