Getting your Trinity Audio player ready...
|
काबुल एयरपोर्ट पर धमाके थम नहीं रहे है एक के बाद एक धमाकों ने दुनिया को जहां दहला दिया है वहीँ दूसरी तरफ अफगानिस्तान के नागरिक जानवरों जैसा जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं,आज जिस तरह से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया हैइससे ये लगता है अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियां अफगानिस्तानमें पूरी तरह से विफल हो गई हैं, ये हमला एक रॉकेट लॉन्चर से किया गया है ,ये एक रिहायशी इलाके में हमला किया गया है, आसपास के इलाके में आग भी लग गई है, हमले में २ से ३ लोगो के मारे जाने की आशंका है और कम से काम ५ लोग घायल हुए हैं, यह हमला एयरपोर्ट के पास गलाई इलाके में हुआ है ,इस हमले का उद्द्येश अमेरिकी जहाज को निशाना बनाने के लिए किया गया है,पुरे काबुल में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है ,इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाँथ होने की आशंका जताई जा रही है ,इस हमले के लिए ISIS खुरासान ग्रुप का हाँथ है