Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,25 फरवरी।
अगर आप ताजमहल नि:शुल्क देखना चाह रहे हैं तो इसको देखने का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367 वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जायेगा। उर्स 27 फरवरी से शुरू होकर तीन दिन एक मार्च तक चलेगा। इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को लोगों के लिए खोला जायेगा। उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
इस बार शाहजहां का उर्स 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को है। शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि इस बार बादशाह शहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
इस सबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से ताजमहल में एंट्री पर्यटकों के लिए फ्री कर दी जाएगी तो वहीं एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटक फ्री में एंट्री ले सकते हैं, उर्स को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं।