Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,26 जनवरी।
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद भारतीयों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय छात्रों की यूक्रेन से वतन वापसी शुरू हो गई है। यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रों को रोमानिया, पोलैंड, मालदोवा की सीमा के रास्ते से निकाला जा रहा है।
आगरा के जंगजीत नगर निवासी शेखर कुमार ने शुभचिंतकों को यूक्रेन के ओडेसा से बताया कि छात्रों को वतन वापस भेजने के लिए भारतीय दूतावास की ओर से शनिवार दोपहर को एक बस भेजी गई है, जिसमें आसपास के रहने वाले छात्र इस बस में एकत्रित हो रहे हैं। इसके बाद उन्हें नजदीकी देश के सीमा क्षेत्र में इस बस से ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के हालात तो अच्छे नहीं हैं, लेकिन ओडेसा में थोड़ी शांति है। कल यानिकि शुक्रवार को यहां के बाजार भी खुले थे।
छात्र शेखर ने ओडेसा से भारतीय छात्रों को लाने वाली बस का शुभचिंतकों को फोटो भेजते हुए बताया कि बस के आगे भारत का तिरंगा ध्वज लगाया गया है, जिससे रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो। ओडेसा से पोलैंड की सीमा करीब आठ सौ किलोमीटर दूर है जबकि मालदोव की सीमा ज्यादा पास है, हो सकता है। इस रास्ते से उन्हें वापस लाया जाए।