Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,26 जनवरी। आगरा में शनिवार को राजा बलवंत सिंह कॉलेज के बिचपुरी कैंपस के फूड स्टोर कमरे के अंदर एक पांच फुट लंबे कोबरा से हड़कंप मच गया। कोबरा जूट की बोरियों के बीच देखा गया। जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसकी सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नम्बर पर दी गयी।
सूचना मिलते ही वाइल्डलाइफ एसओएस की दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। इस संबंध में टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। पहले तो कोबरा का पता लगाना मुश्किल था,क्योंकि स्टोर रूम बोरियों से भरा पड़ा था। टीम ने बहुत ही सावधानी से एक घण्टे की मेहनत के बाद बोरियों के बीच से कोबरा को बाहर निकाला और उसका रेस्क्यू किया। टीम सदस्य ने बताया कि कोबरा पांच फुट लम्बा है। जिससे निगरानी में रखा जायेगा और उसके बाद उसे उसके प्राकृतिक स्थल जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि जहरीले सांपों को पकडऩे के लिए धैर्य और कौशल की आवश्यकता होती है और हमारे पास प्रशिक्षित टीम है। जो इस तरह के ऑपरेशन संभालने में अनुभवी है। उन्होंने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि अधिक से अधिक लोग उक्त मामलों को अपने हाथों में लेने के बजाय ऐसी स्थितियों में वाइल्डलाइफ एसओएस को कॉल करने का एक सचेत निर्णय लेने का विकल्प चुन रहे हैं।