Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,9 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को प्रात: आठ बजे से होगी। आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच मतदान केंद्र बनाये हैं। इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे स्थित मंडी समिति के साथ फतेहपुरसीकरी स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति, खेरागढ़ स्थित मंडी समिति, फतेहाबाद स्थित नवीन मंडी स्थल और भदरौली स्थित मोतीलाल रामनाथ महाविद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मतगणना दस मार्च को सुबह आठ बजे से पूरी होने तक चलेगी। इसमें 687 मतगणना कर्मी लगाये गये हैं, जिनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। 203 माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा ईवीएम, वीवीपेट,मतपत्रों की निष्पक्ष मतगणना कराई जाएगी, जिसकी लगातार संपूर्ण वीडियोग्राफी,सीसीटीवी से निगरानी कराई जाएगी। सुबह आठ बजे पोस्टल वैलेट से मतगणना शुरू होगी, जो अनवरत चलती रहेगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी। सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए 3100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। प्रत्येक मतगणना स्थल पर संपूर्ण प्रक्रिया का प्रभावी पर्यवेक्षण अपर जिलाधिकारी के साथ समकक्ष काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारी करेंगे। मतगणना परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल व शौचालय आदि की आवश्यक व्यवस्था करायी जायेगी।