Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,21 फरवरी। आगरा में सोमवार को कोरोना के पिछले 10 दिन में सबसे अधिक केस मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में कोरोना के 43 नए केस मिले हैं। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने लगी है, 24 घंटे में पांच मरीज ही ठीक हुए हैं।
आगरा में कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है। इससे एक्टिव केस बढऩे लगे हैं। कोरोना के अब 161 एक्टिव केस हैं और एक मरीज एसएन के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती है। मरीज कैंसर से पीडि़त है, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भर्ती किया गया है।
आगरा में 11 फरवरी के बाद कोरोना के नए केस कम होने लगे थे। एक दिन में छह-छह केस भी आए लेकिन बीते तीन दिन से केस लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 41 तो रविवार को कोरोना के 31 केस मिले और सोमवार को कोरोना के 43 केस मिले हैं। कोरोना के नए मामले बढऩे के साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने जनता से मॉस्क पहनकर दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है।