17 अगस्त को आई ए एफ यानी की इंडियन एयर फाॅर्स का विमान C-17 काबुल से गुजरात के जामनगर में लैंड हुआ। उस विमान में 120 लोग थे।
C-17 ने काबुल से उड़ान भरी थी और आज सुबह 11:15 पर जामनगर में उतरा।
विमान में सवार लोगों में काबुल में भारतीय दूतावास के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। कुछ भारतीय नागरिकों के बारे में यह भी पता चला है कि वे विमान में सवार होकर स्वदेश लौट आए हैं।
16 अगस्त को C-17 से 40 लोगों को बचाया, जिसमे कुछ भारत के एम बे सी स्टाफ भी थे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को काबुल के हवाई अड्डे को बंद करने से पहले हो गया था।
C-17 के आने से पहले ही जडेजा और जामनगर मयूर हवाई पट्टी पर पहुँच गए थे।
धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने कहा की जो लोग C-17 पे सवार थे उनको खाना दिया जाएगा और सुरक्षित तौर पर अपने घर भेजा जाएगा।