Getting your Trinity Audio player ready...
|
ग़ाज़ियाबाद संवादाता
आज, मंगलवार 7 सितंबर 2021; कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु सेवा विभाग के तत्वावधान में हरनंदी महानगर द्वारा कैलाश मानसरोवर भवन इन्दिरापुरम में सुदर्शन व श्रीकृष्ण भाग के लिए आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और संक्रमण से निपटने के लिए आरोग्य मित्रों की टोली बनाकर प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले 5 सितंबर को भी एक कार्यशाला गौतम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में बलराम व युधिष्ठिर भाग के लिए लगाया था।
आज की प्रशिक्षण कार्यशाला महानगर कार्यवाह हरीश द्वारा इस प्रशिक्षण की भूमिका के साथ प्रारंभ हुआ। शिविर में सेवा भारती मेरठ प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ आनन्दपाल ने कोरोना के लक्षण को जानने, उससे बचाव में उपयोगी उपकरणों के संचालन (आक्सीजन सिलेंडर, कंशरट्रेटर, मास्क) का अभ्यास, उपयोगी प्राणायाम व आसन, घर में रहकर उसका उपचार करने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ किन-किन उपायों से इस वैश्विक महामारी से समाज को बचाया जा सकता है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें शरीर के तापमान व ऑक्सीजन की जांच, ऑक्सीजन का प्रयोग एवं सैनिटाइजेशन, मास्क, भाप, होम आइसोलेशन आदि के विषय में जानकारी साझा की दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण को सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण और प्रबंधन पर केंद्रित किया गया है।
कार्यशाला के समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरनंदी महानगर संघचालक प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आरएसएस ने संकट की हर घड़ी में सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि समाज के बीच रहकर कैसे इस वैश्विक महामारी का सामना किया जा सकता हैं। आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना की संभावित लहर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करके तथा उनको चिकित्सक की सहायता देने के लिए आरोग्य मित्र तैयार करने की सलाह दी।
आज के इस कार्यशाला में महानगर सह-कार्यवाह आशीष भी उपस्थित रहे। आज की कार्यशाला में लगभग 80 से अधिक स्वयंसेवकों को आरोग्य मित्र के तौर पर प्रशिक्षितकिया गया। इसके साथ ही अब तक हरनंदी महानगर में लगभग 250 प्रशिक्षित आरोग्य मित्र तैयार किए जा चुके हैं जो अपने क्षेत्र में समाज व स्वयं के घर आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए हमेशा के तरह सदैव तत्पर रहेंगे