Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 67.72 करोड़ खुराक दी जा चुकी है,बीते 24 घंटे में देश में 42,618 नये मामले दर्ज किये,वर्तमान में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत,भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,681,संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.43 प्रतिशत,बीते 24 घंटे में 36,385 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,21,00,001 हुई,साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.63 प्रतिशत, पिछले 71 दिनों से 3 प्रतिशत से कम,दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.50 प्रतिशत,अब तक कुल 52.82 करोड़ जांच की गयीं I
आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 58,85,687 टीके लगाने के साथ कुल टीकाकरण 67.72 करोड़ (67,72,11,205) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 70,88,424 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।
केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 69 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 42,618 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/o1Quvu4I9P
— ICMR (@ICMRDELHI) September 4, 2021