Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ, 06 सितंबर: कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान बनाया है। सोमवार को 30 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को टीकाकवर देकर उत्तर प्रदेश ने एक दिन में सर्वाधिक कोविड टीका लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी का यह कीर्तिमान बीते 27 अगस्त को बनाये उसके अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इसके साथ ही यूपी में कोविड टीकाकरण का कुल आंकड़ा 08 करोड़ 05 लाख के पार हो चला है। देश के किसी एक राज्य में किया गया यह सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की तेजी इस बात से आंकी जा सकती है कि बीते नौ दिनों में उत्तर प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश 08 करोड़ 05 लाख से अधिक टीके की डोज लगाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र है, जहां अब तक 6.34 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई है। सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाये गए थे। लखनऊ में 01 लाख से ज्यादा लोगों ने टीकाकवर लिया, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों को टीकाकवर देकर सीतापुर दूसरे नम्बर पर रहा। इससे पहले, 27 अगस्त को एक दिन यानी सर्वाधिक 30 लाख 680 टीके लगाकर यूपी ने एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया था। यह देश में अब तक एक दिन में लगाई गई कोरोना की वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है। बता दें कि यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति व तेज टीकाकरण से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।