Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,4 सितंबर ( विवेक कुमार जैन)।
अपर मुख्य सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण/ जनपद नोडल अधिकारी हेमंत राव ने शनिवार को डेंगू/वायरल आदि की रोकथाम के लिए की गयी कार्यवाहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि किसी भी स्तर पर बरती गयी लापरवाही बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसलिये अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूवी निभायें।
जनपद नोडल अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि शासन द्वारा डेंगू को फैलने से बचाव संबंधी जो भी दिशा निर्देश दिये गये हैं, उनका तत्काल समय रहते अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा आदि।
बैठक के उपरांत श्री राव ने कटरा फुलैल में साफ सफाई का जायजा लिया तथा स्थानीय नागरिकों से भी पेयजल की उपलब्धता एवं सफाई के बारे में पूछा। उन्होंने ताजगंज स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचकर साफ सफाई के साथ-साथ जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्रों के जारी करने तथा वॉटर टैक्स/ हाउस टैक्स के संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा जमा करने की प्रक्रिया आदि की भी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर विभिन्न पटलों पर होने वाली प्रक्रिया को बारीकी से देखा तथा संबंधित पटल के लिपिक से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अस्थाई/ स्थाई लाइसेंस पंजीयन, हल्के व भारी वाहन के लाइसेंस बनवाने एवं नवीनीकरण आदि की प्रक्रिया को जाना। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह एवं नगर आयुक्त टीकाराम फुण्डे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।