Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन )। आगरा के थाने से 25 लाख कैश चोरी होने पर इंस्पेक्टर सहित पांच सस्पेंड कर दिये गये हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया जा रहा है। पुलिस ने कुछ दिन पहले 24 लाख रुपये और सोने के बिस्कुट जब्त किये थे।
आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से रविवार को 25 लाख रुपये का कैश चोरी हो गया। मालखाने में नकब लगाकर कैश चोरी किया गया। इस मामले में एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने जगदीशपुरा थाना प्रभारी सहित पांच को निलंबित कर दिया गया है।
एडीजी राजीव कृष्ण ने लापरवाही बरतने पर थाना जगदीशपरा के थाना प्रभारी अनूप कुमार तिवारी, सब इंसपेक्टर राम निवास के साथ ही रात में डयूटी कर रहे तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही एसएसपी मुनिराज जी को जल्द से जल्द चोर को अरेस्ट कर 25 लाख कैश जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
आगरा की आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा निवासी रेलवे में ठेकेदार प्रेमचंद के घर से सात सोने के बिस्कुट और कैश चोरी हो गया था। 13 अक्टूबर को पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोप में रेलवे ठेकेदार प्रेम चंद के दूर के रिश्तेदार जसवंत नगर इटावा निवासी रोहित को अरेस्ट कर लिया था, उसके पास से 24 लाख कैश और पांच सोने के बिस्कुट जब्त किए थे। यह कैश थाना जगदीशपुरा में रखा था। चोर जब्त किए गए 24 लाख कैश के साथ ही पहले से ही थाने के मालखाने में रखे एक लाख से अधिक कैश को भी चोरी कर ले गए।