Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 30 सितंबर। ताजनगरी आगरा में एक अजब तरह का गैंग पकड़ में आया है। ट्रकों पर फर्जी नंबर डालकर बेचे जाने धंधा करने वाले गैंग का एसटीएफ ने कार्रवाई कर पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर सात ट्रक बरामद हुए हैं। सदस्यों से पूछताछ जारी है, इस कड़ी में अभी कई और नाम सामने आएंगे।
आज एसटीएफ ने ट्रकों पर फ़र्ज़ी नंबर डालकर उन्हें बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों गौतम सिंह निवासी बेवर मैनपुरी और राघवेंद्र निवासी ट्रांस यमुना कालोनी को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात ट्रक बरामद किए हैं। गिरोह फाइनेंस पर लिए उन ट्रकों को सस्ते दामों पर खरीदता था, जिसकी किश्तें डिफॉल्ट हो गई हों, ट्रक मालिक ने उसकी किश्तों को जमा नहीं किया हो। इसके बाद आगरा में इन ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर बदला जाता था। बाद उसी इंजन और चेसिस नंबर पर फर्जी कागजात तैयार कराकर ट्रकों को बेचा जाता था। गिरोह में शामिल 16 लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया है। एचडीएफसी हो दीपक सिंह ने बताया बड़े अंतर राज्य ग्रहों का पर्दाफाश हुआ है यह लोग सुदूर क्षेत्रों के ट्रकों जिन की किस्तें बाउंस हो गई हैं उनके चेसिस नंबर बदलकर बेचने का धंधा कर रहे थे इस गैंग में अभी 16 लोगों की संलिप्तता और सामने आई है जिसमें आरटीओ कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है जिनके खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई कर रही है ।