Getting your Trinity Audio player ready...
|
गाँधीनगर, 29 जुलाई 2022: “भारत के आर्थिक एवं तकनीकी सामर्थ्य के प्रति विश्व के बढ़ते जा रहे विश्वास के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। भारत जब आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब आज आधुनिक भारत की संकल्पना साकार हो रही है। गिफ़्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ ऑथोरिटी के नए मुख्यालय का शिलान्यास हो रहा है। सोने-चांदी के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए इंडिया इंटरनेशनल बुलिनया एक्सचेंज का भी शुभारंभ हो रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, इंटरनेशनल फ़ाइनेंस सर्विसेज़ सेंटर एवं सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड; तीनों जुड़ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर स्थित गिफ़्ट सिटी में विभिन्न प्रकल्पों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर के मुख्यालय का भवन स्थापत्य की दृष्टि से तो श्रेष्ठ होगा ही, साथ ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए निरंतर अवसर प्रदान करने वाला मुख्य केन्द्र भी सिद्ध होगा। यह सेंटर इंस्टीट्यूशन क्षेत्र में अनुसंधानों में सहायक बनेगा। इतना ही नहीं, वैश्विक स्तर पर सेवाएँ प्रदान करने वाले सेंटर के रूप में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस गिफ़्ट सिटी में न्यू डेवलपमेंट बैंक के भारत के रीजनल ऑफ़िस, तीन फ़ॉरेन बैंकों, चार नए इंटरनेशनल ट्रेड फ़ाइनेंसिंग सर्विसेज़ प्लेटफ़ॉर्म के शुभारंभ तथा गिफ़्ट सिटी में कार्यरत् पाँच फ़िन-टेक फ़र्म्स को ऑथोरिटी सर्टिफ़िकेट देने के अवसर पर 100 से अधिक ब्रॉकर-डीलर को कार्यरत् करने तथा इंडिया आईएनएक्स में 75 से अधिक बॉण्ड लिस्टिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा करते हुए कहा कि इस माइलस्टोन के साथ हमने अनेक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि स्वर्ण भारतीय महिलाओं की आर्थिक शक्तियों का बड़ा व महत्वपूर्ण माध्यम है। स्वर्ण भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत सोने व चांदी का बड़ा बाज़ार है, परंतु भारत की पहचान मात्र यही नहीं है। गिफ़्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का प्रारंभ सोना-चांदी क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण मार्केट के रूप में पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह मार्केट भारत के ज्वैलर्स को अपने व्यापार-व्यवसाय का विस्तार करने के नए अवसर देगा।
इतना ही नहीं, यहाँ सोने-चांदी के वैश्विक बाज़ार के साथ सीधा व पारदर्शी व्यापार करने के नए अवसर भी मिलेंगे। भारत के व्यापारी अंतरराष्ट्रीय मूल्य निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। इतना ही नहीं, वे सोने व चांदी के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व में रीयल टाइम डिजिटल पेमेंट में भारत की 40 प्रतिशत भागीदारी है। फ़ाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत की यह शक्ति दुनिया को आकर्षित कर रही है। इस क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान होने चाहिए। इसके लिए हमें स्वयं अपने समक्ष नए लक्ष्य रखने चाहिए। इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर्स ऑथोरिटी फ़ाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी क्षेत्र की लैबोरैटरी बनना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया और गुजरात सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुजरात सरकार की नीतियाँ गिफ़्ट सिटी के विकास के लिए पूरक व पोषक बनी हैं। आज का अवसर भारत के विकास की अनेक नई संभावनाओं का अवसर है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने गिफ़्ट सिटी के विकास के संदर्भ में कहा कि गुजरात सरकार 700 एकड़ में फैली विशाल गिफ़्ट सिटी को ग्रीन, स्मार्ट एवं होलिस्टिक सिटी के रूप में विकसित कर रही है। फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ के विकास के लिए गुजरात सरकार ने हाल ही में अतिरिक्त 79 एकड़ भूमि उपलपब्ध कराई है। प्रधानमंत्री के विज़न को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गिफ़्ट सिटी के निकट साबरमती नदी तट पर रिवरफ़्रंट का विकास करने के लिए पिछले बजट में 355 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए स्टॉक एक्सचेंज पर तथा एयरक्राफ़्ट लीज़िंग एवं फ़ाइनेंसिंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पूर्ण छूट दी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के फलस्वरूप गिफ़्ट सिटी को शीघ्र मेट्रो कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है।
गिफ़्ट सिटी के परिणामस्वरूप गुजरात इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विस के लिए भी गेटवे ऑफ़ इंडिया सिद्ध होगा। गिफ़्ट सिटी में भारत का प्रथम इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज शुरू होने से भारत को ग्लोबल बुलियन प्राइस तथा मार्केट को प्रभावित करने की क्षमता भी मिलेगी।
श्री भूपेंद्र पटेल ने फ़ाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स, कंपनीस, नियमनकारी संस्थानों का आह्वान किया कि वे गिफ़्ट सिटी में आकर व्यापार-वाणिज्य के उत्तम अवसरों का लाभ लें। श्री पटेल ने गिफ़्ट सिटी को विभिन्न फ़िन-टेक संस्थानों तथा फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ देने वाले इंस्टीट्यूट की भेंट देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गिफ़्ट सिटी में अनेक परियोजनाओं के निर्माण के कारण यह गिफ़्ट सिटी प्रकल्प पूरे देश के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा। इतना ही नहीं, पूरी दुनिया के आर्थिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी यह एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि आज इस दिशा में तीन महत्वपूर्ण नवीन प्रकल्पों का शुभारंभ हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आगामी 2-3 वर्षों में गिफ़्ट सिटी और भी निखरकर बाहर आएगी। इस अवसर पर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के वर्तमन प्रधानमंत्री के निरंतर समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। गिफ़्ट सिटी आज लंदन, सिंगापुर और हांगकांग सहित पूरी दुनिया के वैश्विक वित्तीय केन्द्रों के समकक्ष खड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि आज वित्त सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति हुई है। ऐसे में पिछले दो वर्षों में बैंकिंग सेक्टर में कुल संपत्ति दुगुनी होकर 32 बिलियन डॉलर हो गई है। फ़ंड्स (इक़्विटी फ़ंड्स) में समान रूप से प्रत्येक व्यक्ति इस अधिकार क्षेत्र की ओर देख रहा है, जिसमें निवेश किया जा सकता है।
इस अवसर पर गुजरात के वित्त व ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास जो कि वर्चुअली शामिल हुए थे, समेत फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूट्स कई गणमान्य नागरिक और बड़े उद्योगपति भी इस कार्यक्रम उपस्थित थे।