Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। आगरा में ग्वालियर हाईवे पर सोमवार देर रात को दो ट्रकों में जबर्दस्त भिड़ंत हुई जिससे दोनों ट्रक आग का गोला बन गए। पास में खड़ी तीन बाइकें भी जलकर खाक हो गयीं। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों ट्रकों में माल भरा हुआ था,जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में फायर ब्रिगेड अधिकारी अमर पाल सिंह ने बताया कि ट्रकों में लगी आग को बुझाने में तीन घण्टे लगे जिसमें पांच दमकलों का उपयोग किया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
आगरा के ग्वालियर हाईवे पर सोमवार रात करीब 12 बजे भारत पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों के चालकों और परिचालकों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर में ही दोनों ट्रक आग का गोला बन गए। जिसकी वजह से वहां से गुजर रहे वाहन जहां की तहां खड़े हो गए। आग की चपेट में आकर पास में खड़ी तीन बाइकें भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामला ग्वालियर हाइवे के इटौरा के पास का है। यहां सोमवार रात करीब 12 बजे प्लाई बोर्ड से लदा एक ट्रक डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाइवे पर मुड़ा था लेकिन तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसको जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रक करीब 2० मीटर तक घिसटते चले गए और चिंगारी निकलने से आग लग गई। आग लगते ही दोनों ट्रक के चालक और परिचालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में प्लाईबोर्ड लदा होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों ट्रक आग का गोला बन गए। इससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन जहां की तहां खड़े गए हो गए और हाइवे पर जाम लग गया। इस दौरान वैष्णो ढाबा पर कुछ युवक खाना खा रहे थे उनकी बाइकें रोड पर खड़ी थीं जिससे वह भी ट्रकों में लगी आग की वजह से चपेट में आ गयीं और जल गयीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद ही वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका। इस संबंध में फायर ब्रिगेड अधिकारी अमर पाल सिंह ने बताया कि ट्रकों में लगी आग को बुझाने में तीन घण्टे लगे जिसमें पांच दमकलों का उपयोग किया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।