Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा 26 जुलाई विवेक जैन ।उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त,
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० शासन मनोज कुमार सिंह (आई.ए.एस.)ने यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी (आई.ए.एस.) एवम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अस्मिता लाल(आई.ए.एस.) के साथ औद्योगिक क्षेत्र कोसीकोटवन विस्तार – द्वितीय, मथुरा में मेसर्स एयर लिक्विड नार्थ इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया। औद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा मौके पर नलकूप की भूमि एवं CWR के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर आए उद्यमियों ने औद्योगिक विकास आयुक्त एवम यूपीसीडा के अधिकारियों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान प्रधान महाप्रबन्धक (अभियंत्रण), यूपीपीडा, कानपुर राजीव त्यागी ,क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा सी. के. मौर्य,वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल), निर्माण खण्ड- पंचम, यूपीसीडा, आगरा श्यौदान सिंह भी उपस्थित थे।