Getting your Trinity Audio player ready...
|
कानपुर ( संवादाता ), कानपुर से लखनऊ का प्रतावित एक्सप्रेस -वे के निर्माण को गति प्रदान करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है और पांच माह के भीतर ही कम् शुरू का दिया जायेगा , पी एन सी इंफोटेक को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है |
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) लखनऊ की ओर से मांगी गयी निविदा के टेक्निकल और फाइनेंशल बिड के सभी मानकों में कंपनी खरी उतरी है , कम्पनी को एक्सप्रेसवे का प्लांट तैयार करने में 5 माह तक का समय लग सकता है , इसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पायेगा , एक्सप्रेस वे का निर्माण दो फेज में शुरू होगा , इसके निर्माण में होने खर्च होने वाली राशि का 40% हिस्सा एन एच ए आई कंपनी को देगी , बाकि का खर्च कंपनी खुद वहन करेगी , इसका भुगतान एन एच ए आई कमनी को 15 साल की छमाही किश्तों में करेगा |
भविष्य में बढ़ाई जाएगी चौड़ाई , 67.68 KM लम्बा कानपुर – लखनऊ एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा , इस पर कुल Rs.4733.50 करोड़ की लागत आएगी , पूल और फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर 8 लेन के बनेंगे ताकि भविष्य में यदि आवश्यकता पड़े तो चौड़ाई बढ़ाई जा सके , सरोजनी नगर से उन्नाव के बनी तक सिंगल पिलर पर एलिवेटेड रूट होगा | बनी से चद्रशेखर आजाद चौराहा उन्नाव तक एक्सप्रेस वे को भूतल बनाया जायेगा , मात्र 45 मिनट में कानपुर से लखनऊ का सफर पूरा हो जायेगा जोकि अभी यह दुरी लगभग 2 से ढाई घंटे में तय होती है | एक्सप्रेसवे को आउटर रिंग रोड से भी जोड़ा जायेगा | पहले चरण में रिंग से उन्नाव के आटा से कानपुर के सचेंडी तक बनेगा, यह एक्सप्रेस वे को कानपुर – अलीगढ जीटी रोड के अलावा कानपुर – इटावा हाईवे और कानपुर – झाँसी हाईवे से भी जोड़ेगी