Getting your Trinity Audio player ready...
|
31 अगस्त के दिन कश्मीर घाटी में एक नई बयार लेकर आया,जिस श्रीनगर के चौक पर कुछ वर्षों पहले आतंकियों का राज चलता था ,कल भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को कश्मीर के लोगो ने बड़ी धूमधाम से मनाया, लोगो में एक उत्साह नजर आ रहा था जो यह साबित करता है कि कश्मीर के लोग अमन की राह पर चल पड़े हैं, लोगो ने ढोल मजीरों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकली और जम कर थिरके। यह देखकर ऐसा लग रहा था कि अब लोगो को आतंकवादियों की परवाह नही, मिठाईया बांटी गईं, सभी धर्म और संप्रदायों ने मिलकर यह सिद्ध कर दिया भारत एक है और एक रहेगा ,कश्मीर भारत का सिरमौर है।