Getting your Trinity Audio player ready...
|
भोपाल 14.04.2022 , राज्य संवाददाता
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये मध्यप्रदेश शासन ने जन-भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विश्व में अनूठा ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) प्रारंभ किया है। इसमें लोगों को ऊर्जा की बचत, लाभ और संरक्षण की जानकारी मोबाइल एप, वेब पोर्टल आदि द्वारा प्रशिक्षण और सक्रिय भागीदारी के माध्यम से दी जा रही है। अभियान से जन-सामान्य परंपरागत ऊर्जा के कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभाव, सौर-पवन ऊर्जा की मितव्ययता और ऊर्जा अपव्यय को रोकते हुए ऊर्जा बचत से होने वाले फायदों का अहसास कर रहा है। अभियान मेंसक्रिय भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य एवं जिला स्तरीय अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है।
राज्य स्तरीय अवार्ड
राज्य स्तरीय अवार्ड के लिये 6 श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं। प्रतिमाह अभियान में पंजीयन संख्या के आधार पर प्रदेश के प्रथम जिले को ‘उत्कृष्ट जिला पंजीयन’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी जानकारी UShA पोर्टल से प्राप्त की जा सकेगी। इसी तरह प्रतिमाह सर्टिफिकेशन संख्या के आधार पर प्रदेश के प्रथम जिले को ‘उत्कृष्ट जिला सर्टिफिकेशन’ श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।
ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता अपनाने वाली उत्कृष्ट इमारतों और अन्य भवन, जो प्रमाणित ऊर्जा बचत प्रदर्शित करेंगे, को “ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता अपनाने वाली उत्कृष्ट इमारतें” श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिये ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। गैर इसीबीसी भवनों के लिये विद्युत बिलों में कटौती के लिये उठाये गये कदम, ऊर्जा दक्षता अपनाने और विद्युत बिलों में 10 प्रतिशत या इससे अधिक कटौती वाले भवनों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्युत बिलों की कटौती की गणना, 2 वर्षों के समान महीने अथवा सालभर के औसत बिलों में आई कमी के आधार पर की जाएगी। संस्थान के भवन होने की स्थिति में भवन में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति देखी जाएगी।
‘उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएँ’ श्रेणी में प्रदेश स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विश्वविद्यालय, विभाग, उद्योग आदि को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्धारित समय-सीमा में विभिन्न संस्थाओं से जानकारी आमंत्रित की जाएगी। जानकारी के आधार पर प्रबंध संचालक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा योग्य संस्था का चयन किया जाएगा।
ऊर्जा साक्षरता अभियान UShA के क्षेत्र में नवाचार श्रेणी में पेपर विज्ञापन, रेडियो जिंगल आदि के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्रेणी में प्रदेश में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने वाले अक्षय ऊर्जा अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। उचित प्रस्ताव प्राप्त न होने पर अवार्ड को घोषणा नहीं की जाएगी।
जिला स्तरीय अवार्ड
‘माह का सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला स्कूल’ श्रेणी में सबसे स्कूल चयन के लिये मापदंड निर्धारित किये गये हैं। अभियान में स्कूलवार अध्यापकों और स्टाफ का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन (संख्या/प्रतिशत), छात्र-छात्राओं का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन (संख्या/प्रतिशत), स्कूल में ‘UShA एम्बेसेडर’ का नामांकन, ऊर्जा मूल्यांकन और स्कूल में ‘एनर्जी क्लब’ शामिल है। ऊर्जा साक्षरता अभियान में पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रचार्य द्वारा जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को भेजी जाएगी। प्रतिमाह जिला स्तर से जिला अक्षय अधिकारी द्वारा जिलाध्यक्ष से समन्वय कर अभियान में पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन में जिले में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन में जिले में प्रथम स्कूल की संक्षिप्त जानकारी मुख्यालय को भेजेगा।
प्रतिमाह ‘सबसे उत्कृष्ट कॉलेज’ श्रेणी में डिग्री, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज का चयन किया जाएगा। अभियान में कॉलेजवार अध्यापकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन (संख्या/प्रतिशत), UShA एम्बेसेडर, कॉलेज का ऊर्जा मूल्यांकन या एनर्जी ऑडिट और कॉलेज द्वारा विद्युत बिलों में कटौती के लिये उठाये गये कदम के आधार पर उत्कृष्ट कॉलेज का चयन किया जाएगा। संबंधित प्राचार्य द्वारा जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को पंजीयन सर्टिफिकेशन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजनी होगी। ऊर्जा दक्षता अपनाने और बिजली बिलों में 10 प्रतिशत या इससे अधिक कटौती वाले कॉलेज को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्युत बिलों की कटौती की गणना, 2 वर्षों के समान महीने अथवा साल भर के औसत बिलों में आई कमी के आधार पर की जाएगी। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी द्वारा जिले के पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन में प्रथम कॉलेज की जानकारी मुख्यालय को भेजी जाएगी।
ऊर्जा साक्षरता अभियान UShA में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला शासकीय कार्यालय भी पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान में पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन (संख्या/प्रतिशत), विद्युत बिलों में कटौती के लिये उठाये गये कदम और ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के लिये नोडल अधिकारी का चयन शामिल है। कार्यालय प्रमुख, अभियान में पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को भेजेंगे। ऊर्जा दक्षता अपनाने एवं विद्युत बिलों में 10 प्रतिशत या उससे अधिक कटौती वाले कार्यालय को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्युत बिलों की कटौती की गणना, 2 वर्षों के समान महीने अथवा साल भर के औसत बिलों में आई कमी के आधार पर की जाएगी। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी द्वारा जिले के पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन में प्रथम कार्यालय की जानकारी मुख्यालय को भेजी जाएगी।
ऊर्जा दक्षता अपनाने वाला सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति/संस्था श्रेणी में जिला स्तर पर ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को पुरस्कार दिया जाएगा। अभियान को आमजन तक पहुँचाने और प्रचार-प्रसार में सहयोग देने वाले व्यक्ति या संस्था को जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी के माध्यम से चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा। व्यक्ति का चयन UShA से जुड़ने और अपने घर में ऊर्जा बचत की प्रामाणिक जानकारी देने पर किया जाएगा। कम से कम 3 माह तक 10 प्रतिशत ऊर्जा खपत कम होने पर यह पात्रता होगी।
‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ उत्कृष्ट किसान श्रेणी में UShA से जुड़ने और कृषि क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता अपनाने की प्रामाणिक जानकारी देने पर किसान को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह ऐसी गृहणी, जो UShA से जुड़ी हैं, किसी शासकीय नौकरी में नहीं हैं और उसने ऊर्जा बचत के लिये उन्नत सुझाव दिया है, को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विशेष उपलब्धि श्रेणी में पुरस्कार जिला स्तर पर ऊर्जा साक्षरता अभियान में किसी भी व्यक्ति, संस्थान, शासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शन, विशेष सहयोग एवं उपलब्धि के लिये दिया जायेगा।
UShA अवार्ड- प्रदेश एवं UShA अवार्ड – जिला से संबंधित सारी जानकारी मध्यप्रदेश UShA विकास निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अवार्ड प्रदेश में स्थित चयनित श्रेणियों के स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, संस्थान और व्यक्ति विशेष को ही दिया जाएगा। अवार्ड के रूप में ऊर्जा दक्ष उपकरण (पंखे, स्टार रेटेड एलईडी ट्यूबलाइट, बल्ब और अन्य बीईई-स्टार रेटेड उपकरण) एवं प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।