Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ 24 मार्च । कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच ओमीक्रोम और डेल्टा वेरिएंट के घातक मेल से बने नए वेरिएंट BA2 के आने के बाद केंद्र सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किये हैं , इस बीच उत्तर प्रदेश में रोजाना मिलाने वाले संक्रमितों की संख्यां में तेजी देखी गयी है ।
प्रदेश में सरकार होली से पहले कोविड के सभी पाबंदियों को हटा दिया था , तीन दिन पहले जहाँ प्रदेश में 36 केस थे वहीँ आज केस बढ़कर 61 हो गए हैं , पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि दिखाई पढ़ रही है और संक्रिमतों की संख्या 61 तक पहुंच गयी , सबसे ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर में 16 मरीज और लखनऊ में 13 मरीज मिलें हैं ।
अच्छी बात यह रही कि 80 मरीज स्वस्थ हुए हैं और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है , अब उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों कि संख्या 700 रह गयी है , प्रदेश में अब 60 जिलों में 10 से कम संक्रमित मरीज बचे हैं और 21 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
जिन जिलों में एक भी संक्रमित नहीं है वह जिले हैं बदायूं , बलरामपुर ,बहराइच , बिजनौर, एटा , फतहेपुर , फिरोजाबाद , हमीरपुर , हाथरस , हापुड़ , कानपूर देहात , कासगंज, कौशाम्बी , पीलीभीत , प्रतापगढ़ , रामपुर , शाजहांपुर , शामली , श्रावस्ती व् सीतापुर शामिल हैं ।
80 हजार निगरानी कमेटियों के द्वारा बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है , स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई पिछले 24 घंटे की कोविड रिपोर्ट में अब तक सबसे ज्यादा सक्रिय केस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हैं। गोरखपुर में 200, बाराबंकी में 78, गौतम बुध नगर में 66, लखनऊ में 49, गाजियाबाद में 28, सुल्तानपुर में 26 और कुशीनगर में 22 सक्रिय केस हैं।
खतरा अभी टला नहीं है जागरूक बने – दो गज कि दुरी और मास्क अभी भी जरुरी