Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 11 अक्टूबर । आगरा में सोमवार को एफएसडीए की टीम ने हल्दीराम के शोरूम पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम को किचन में गंदगी देखने को मिली।
त्यौहारी सीजन को देखते हुए आगरा में एफएसडीए की टीम सक्रिय हो गई है। मिलावटी मिठाई न बेची जाएं, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को टीम ने भगवान टॉकीज स्थित हल्दीराम आउटलेट पर कार्रवाई की। टीम सुबह यहां पहुंची।
एफएसडीए टीम के अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम को आउटलेट की किचन में गंदगी मिली। यहां गंदगी फैली थी। चीजें अव्यवस्थित थीं। इस पर अभिहित अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने 11 पदार्थों के सैंपल लिए। इनमें हल्दी, प्रीमिक्स मसाला सांभर, चावल, नवरात्रि पापड़ी, संदेश मिठाई, घीए दही, पनीर, चाटपापड़ी, पटोटो पापड़, पकौड़ी प्रीमिक्स के सैंपल भरे।
एफएसडीए टीम के अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गड़बड़ी होने की आशंका पर सैंपल भरे गए हैं। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य, संजय पांडेय, रामलखन कुशवाहा, निशिकांत, अजीत के अलावा अवधेश पाराशर शामिल थे।