Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। उत्तर भारत की प्रसिद्ध आगरा की रामलीला का मंचन इस बार दूसरे वर्ष भी कोरोना वायरल के संक्रमण के चलते नहीं हो पायेगा। रामलीला कमेटी ने प्रशासन से वार्ता के उपरांत रामलीला का मंचन नहीं कराने का निर्णय लिया है। कमेटी रविवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रतीकात्मक रूप से मुकुट पूजन करेगी। मास पर्यंत रामचरित मानस का पाठ किया जायेगा।
रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि कमेटी का कोशिश थी कि इस बार रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाये। राम बरात और जनकपुरी महोत्सव के आयोजन का विचार भी बना। कमेटी के अध्यक्ष मेयर नवीन जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों से इसके लिए वार्ता की। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिये रामलीला महोत्सव जैसे विशाल आयोजन को इस वर्ष भी टालना जनहित में होगा। बारादरी में प्रतिदिन शाम को होने वाली रामचरितमानस के पाठ में श्रद्धालुजन भाग ले सकेंगे।