Getting your Trinity Audio player ready...
|
06 अक्टूबर 2021, लखनऊ
आज लखीमपुर जा रहे सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया गया। वह लाहीमपुर खेरी हिंसा के पीड़ितों के परिवार से मिलने गए थे तभी उनको प्रशासन ने रोक लिया और उनको हिरासत में ले लिया।
ख़बरों के मुताबिक सचिन पायलट को अभी एक गेस्ट हाउस में रखा गया है, और उनको वहां से जाने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनको बहुत जगा रोका गया और उनसे सवाल-जवाब भी किये गए।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा की “इस शाम आचार्य प्रमोद कृष्णम और मुझे लखीमपुर खीरी के रास्ते में मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया।
हमने कानून के किसी प्रावधान को नहीं तोड़ा। यूपी सरकार के ये अलोकतांत्रिक कदम हमें नहीं रोकेंगे।
हम मृतक किसानों और उनके परिवारों के लिए न्याय के लिए आवाज उठाएंगे”
This evening @AcharyaPramodk ji & I were detained in Moradabad while on route to Lakhimpur Kheri.
We didn’t break any provisions of the law. These undemocratic steps of UP Govt will not deter us.
We’ll raise our voice for justice for the deceased farmers & their families pic.twitter.com/0u6RpxWAnY— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 6, 2021