Getting your Trinity Audio player ready...
|
05 जनवरी 2021
आज प्रधानमंत्री की पंजाब में होने वाली रैली में सुरक्षा में भारी खामी सामने आई, यह एक बड़ी घटना है,जिसमे आरोप पंजाब की पुलिस के ऊपर लग रहा हैं, पीएम की फिरोजपुर रैली को रद्द करना पड़ा है, पीएम को एसपीजी प्रोटेक्शन होने के बावजूद इस तरह की चूक एक सोंची समझी साजिश हो सकती है,
प्रधानमंत्री ने पंजाब के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम से कहना की मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया
प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में जिस व्यक्ति ने चूक की या जानबूझकर हरकत की है उसको बख्शI नही जाना चाहिए