Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन )। आगरा में थाना हरीपर्वत पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा है। गैंग से पुलिस ने चार कार, दो इंजन, 15 वाहनों के पुर्जे बरामद किये हैं। गैंग का खुलासा मंगलवार को एसएसपी मुनिराज ने किया।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि आये दिन चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी विकास कुमार के निर्देशन में एसओजी और थानास्तर पर टीम का गठन किया गया। जिससे टीम को मुखबिर से सूचना मिली और चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य कार द्वारा कहीं जा रहे हैं। जिससे पुलिस ने जाल बिछाकर उनकी गाड़ी को रोका और उनसे पूछताछ की जो कि सहीं जबाव नहीं दे सके और पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को स्वीकारा।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि गैंग के सदस्यों की शिनाख्त पर पुलिस ने चार गाडिय़ां सकुशल बरामद की जिनमें सेण्ट्रो, ईको, अर्टिगा और होंडा गाड़ी हैं। इसके अलावा सात गाडिय़ों के पाटर््स और दो इंजन बरामद किये। पकड़े गये सदस्यों में चार चोर और तीन कबाड़ी हैं। ये कबाड़ी गाड़ी को काटकर उसके पाटर््स अलग करते थे जिन्हें बाजार में बेचा जाता था। उन्होंने बताया कि लोगों की घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों को ये गैंग निशाना बनाता था। चोरी की गयी गाड़ी का दो तीन बार उपयोग कर उसे कटवा देते थे। उसके पाटर््स अलग गाडिय़ों के हिसाब से बेचते थे और बाकी का माल कबाड़ में बेचा जाता था। गैंग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मैनपुरी, हाथरस आदि जिलों मेें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है आदि। पुलिस टीम में एसपी सिटी विकास कुमार, एएसपी लखन कुमार, थाना हरीपर्वत इंसपेक्टर अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।