Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 30 अगस्त ।
ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी राधा और कृष्ण के स्वरूप में आए थे और ताज महल के अंदर जाने की जिद पर अड़े थे लेकिन पुलिस ने राधा कृष्ण के स्वरूप लिए प्रदर्शनकारियों को ताजमहल के अंदर जाने नही दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि वे लोग राधा कृष्ण को साथ लेकर भगवान शिव से मिलने जा रहे हैं क्योंकि यह माना जाता है कि ताजमहल एक प्राचीन शिव मंदिर तेजोमहल था जिस का स्वरूप बदल कर ताजमहल का निर्माण किया गया था।राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पराशर ने प्रशासन को दी खुली चुनोती दी है कि दो दिन के अंदर राशन राधा कृष्ण के स्वरूप भाइयों को ताजमहल में प्रवेश कराएं एवं जिस पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा 2 दिन पूर्व कृष्ण का स्वरूप धारण किए एक व्यक्ति को ताजमहल में प्रवेश करने से रोका था उनके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्यवाही की जाए। हिंदू परिषद ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह ताज महल में ताला लगा देंगे।