Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,19 नवम्बर । आगरा के जिला अस्पताल में एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर पहुंचे। पूजा की तैयारी करते समय लड्डू गोपाल के गिरने से चोट लग गई जिससे उन्हें प्लास्टर लगाया गया।
आगरा के ख्वासपुरा खेरिया मोड़ पथवारी देवी मंदिर में पुजारी लेखराज शुक्रवार सुबह 5 बजे लड्डू गोपाल को पूजा अर्चना करने से पहले स्नान करा रहे थे। उनके हाथ से लड्डू गोपाल की मूर्ति गिर गई। मूर्ति गिरने से पुजारी का बुरा हाल हो गया। लड्डू गोपाल के चोट लगने और उन्हें दर्द होने के अहसास से वे बेहोश होकर गिर गए। वे लड्डू गोपाल गोपाल को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचे।
अस्पताल मेें लड्डू गोपाल को गोद में लेकर पहुंचे पुजारी लेखराज ने इलाज करने के लिए कहा, तो डॉक्टर ने पर्चा बनवाकर लाने के लिए कह दिया। वे पर्चा बनवाने पहुंचे लेकिन पर्चा नहीं बना। इस पर पुजारी ने हंगामा कर दिया। लड्डू गोपाल को गोद में लेकर पुजारी बिलखने लगे। डॉक्टरों ने उन्हें समझाया । इस दौरान अस्पताल के सीएमएस अशोक अग्रवाल जानकारी पर पहुंचे और पर्चा बनवाने के बाद लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर किया, इसके बाद पुजारी शांत हुए और अपने लड्डू गोपाल को ले गए और मृूर्ति को पुन: स्थापित किया। इस दौरान उनके साथ संजय जाट,, ब्रजेश भदौरिया, रौनक ठाकुर, मनीष पंडित, विशाल शंकर श्रीवास्तव, रवि कदर्म आदि मौजूद रहे