Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली । मास्को । कीव ।
रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवें दिन भी जारी रहा । रूस अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। आज खेरसान में हुए रूसी हमले में 9 लोगों की जान चली गई। इस बीच आज बेलारूस में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच दूसरे दौर की बातचीत हुई। वहीं, पुतिन ने भी आज फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की।
रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाया कि यूक्रेन की सेना ने भारत और चीन के नागरिकों को बंधक बनाया है। विदेशी छात्रों को यूक्रेन ने बंधक बनाया है। करीब तीन हजार भारतीय छात्रों को बंधक बनाया गया है। हम भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में पूरी मदद करेंगे। रूसी सेना की ओर से रिहायशी इलाकों में हमला नहीं किया जा रहा है। यूक्रेन ने इन इलाकों में सैनिक और टैंक तैनात किए हैं। कोई फासिस्ट ही ऐसा कर सकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत की अपील करते हुए कहा कि यह इस युद्ध को रोकने का एकमात्र तरीका है। एक संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा- हम रूस पर हमला नहीं कर रहे हैं और हम उस पर हमला करने की योजना नहीं बना रहे हैं। आप हमसे क्या चाहते हैं? हमारी जमीन छोड़ दो।
यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहाइव पर रूसी हमले में कम से कम 22 नागरिक मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बचाव दल मलबा में अन्य लोगों को खोज रहे हैं।
रूस यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम पड़ोसी देशों के साथ मिलकर उनको निकलने के लिए काम कर रहे हैं। भारत यूक्रेन में लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान और संरक्षण का आह्वान करते हैं।
रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है। कनाडा ने अपने देश में रूस और बेलारूस से आयात पर 35 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। एएफपी ने कनाडा के डिप्टी पीएम के हवाले से यह जानकारी दी है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, बेलारूस के इलाके में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि वे इस स्थिति को समाप्त करेंगे, डोनबास में शांति बहाल करेंगे और यूक्रेन में सभी लोगों को एकबार फिर से सामान्य स्थिति में लाने की कामना करते हैं।